Thursday, November 14, 2024
HomeFinanceSBI Costumer Alert : SBI ने करोड़ों ग्राहकों को सुनाई बड़ी खबर,...

SBI Costumer Alert : SBI ने करोड़ों ग्राहकों को सुनाई बड़ी खबर, कल से हो रहा बड़ा बदलाव, अब क्या होगा

State Bank of India MCLR Rates: बैंक कल से यानी 15 जुलाई से एक खास बदलाव करने जा रहा है, जिसका असर सीधे बैंक ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा. अगर आपने भी लोन ले रखा है तो आपकी ईएमआई (SBI EMI) बढ़ जाएगी.

State Bank of India: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है. बैंक कल से यानी 15 जुलाई से एक खास बदलाव करने जा रहा है, जिसका असर सीधे बैंक ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा. अगर आपने भी लोन ले रखा है तो आपकी ईएमआई (SBI EMI) बढ़ जाएगी. बैंक ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट में इस बारे में जानकारी दी है.

0.05 फीसदी का होगा इजाफा

आपको बता दें बैंक ने एमसीएलआर की दरों में इजाफा कर दिया है. शुक्रवार को बैंक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, MCLR (Marginal Cost Of Funds Based Lending Rate) की दरों में 0.05 फीसदी का इजाफा हो गया है. बैंक के इस फैसले से लोन की ब्याज दरों में भी इजाफा हो जाएगा.

15 जुलाई से होंगी लागू

बैंक ने बताया है कि नई दरें 15 जुलाई से लागू हो गई हैं. बैंक ने बताया है कि इस समय ओवरनाइट MCLR पर 8 फीसदी का रेट है. वहीं, एक महीने में इसका रेट 8.15 फीसदी है. इसके अलावा 3 महीने का रेट 8.15 फीसदी है.

2 और 3 साल की कितनी है ब्याज दर

बैंक ने बताया है कि 6 महीने का रेट 8.45 फीसदी और एक साल का रेट 8.55 फीसदी है. वहीं, 2 साल का रेट 8.65 फीसदी और 3 साल के एमसीएल का रेट 8.75 फीसदी है.

क्या होता है MCLR?

मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (Marginal Cost of Lending Rates) यानी MCLR एक मिनिमम ब्याज है, जिस पर बैंक ग्राहकों को लोन ऑफर करते हैं. रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने MCLR को साल 2016 में पेश किया था. MCLR रेट बैंकों की ओर से निर्धारित किया जाता है. बैंकों के लिए हर महीने अपना ओवरनाइट, एक महीने, तीन महीने, छह महीने, एक साल और दो साल का एमसीएलआर घोषित करना अनिवार्य होता है.

बढ़ जाती हैं ब्याज की दरें

आपको बता दें जब भी कोई बैंक एमसीएलआर में इजाफा करता है तो उससे जुड़े हुए लोन जैसे- होम लोन, व्हीकल लोन की ब्याज दरों में भी इजाफा हो जाता है.

IMD Rainfall Alert : बड़ी खबर! इन 17 राज्यों में अगले 72 घंटे तक भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी, वज्रपात-भूस्खलन का अलर्ट…..जाने IMD का पूर्वानुमान

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments