Wednesday, December 18, 2024
HomeFinanceSBI Customers Alert : SBI कस्टमर्स के लिए बेहद जरूरी खबर! जान...

SBI Customers Alert : SBI कस्टमर्स के लिए बेहद जरूरी खबर! जान ले वर्ना बड़ी मुसीबत कर रही इंतजार!

State Bank Of India Customers: अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के कस्टमर हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. थोड़ी सी चूक से बात बिगड़ सकती है.

State Bank Of India Customers Accounts: अगर आपका भी अकाउंट एसबीआई बैंक में है तो आपके लिए ये जरूरी खबर है. एसबीआई (SBI) के कई ग्राहकों को ऐसे मैसेज प्राप्त हुए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि आपका अकाउंट संदिग्ध गतिविधियों की वजह से अस्थायी तौर पर लॉक हो जाएगा. ये मैसेज स्कैमर (Message Acne) की ओर से भेजा रहा है.

अगर आपको भी ऐसा ही कुछ मैसेज प्राप्त हुआ है तो जरूरी है कि आप रिस्पॉस नहीं करें और साथ ही इसकी शिकायत भी कराएं. सरकारी अधिकारिक फैक्ट चेकर PIB फैक्टर चेक ने एसबीआई कस्टमर्स (SBI Costumer) को इस तरह के मैसेज से सचेत रहने के लिए कहा है.

यहां करें शिकायत 

पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने अपने ट्वीट में कहा कि SBI ग्राहकों को एक मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि आपका अकाउंट अस्थायी रूप से लॉक कर दिया जाएगा. पीआईबी (PIB) ने कहा कि कभी ऐसे मैसेज या ईमेल का जवाब नहीं देना चाहिए और बैंकिंग जानकारी भी शेयर नहीं करनी चाहिए. अगर ऐसी कोई भी एक्टिविटी (activity) सामने आती है तो report.phishing@sbi.co.in पर रिपोर्ट करें.

लिंक पर क्लिक करने के बाद क्या होगा 

अगर आप स्कैमर की ओर से भेजे गए इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपके बैंक अकाउंट में जमा पैसा गायब होने का खतरा बढ़ जाएगा. स्कैमर आपका पर्सनल डाटा चुराकर बैंक अकाउंट से पैसा निकाल सकता है. ऐसे में कभी भी ऐसे अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए.

क्या करना चाहिए 

  • कभी भी ऐसे ईमेल (Email) या एसएमएस (SMS) और व्हाट्सएप मैसेज (WhatsApp Message) को पर्सनल जानकारी नहीं शेयर करनी चाहिए.
  • अगर कोई ऐसा मैसेज आता है तो report.phishing@sbi.co.in पर रिपोर्ट करें.
  • आप 1930 नंबर पर फोन भी कर सकते हैं.

बैंक ने क्या दी जानकारी 

एसबीआई (SBI) ने कहा कि कस्टमर्स को कभी भी टेस्क मैसेज के द्वारा अपनी पर्सनल जानकारी जैसे अकाउंट नंबर,(account number)  पासवर्ड (Password) और सेंसिटिव इंफॉर्मेशन (Sensitive information)नहीं देना चाहिए. कोई भी ऐसा मैसेज आता है तो इसको वेरीफाई करना बेहद आवश्यक है. आप एसबीआई के ब्रांच (SBI Branches)  या कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं. बैंक ने कहा कि वह कभी भी किसी ग्राहक से पर्सनल जानकारी नहीं मांगता है.

इसे भी पढे : Credit Card Holders Alert! विदेश में Credit Card से करते हैं खर्च तो हो जाएं सर्तक,RBI ने जारी किया ये नया नियम

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments