Home Finance SBI ग्राहकों के हो गई मौज! मुफ्त कर दी ये सेवा, ग्राहकों...

SBI ग्राहकों के हो गई मौज! मुफ्त कर दी ये सेवा, ग्राहकों को अब नहीं देना होगा चार्ज…जाने डिटेल्स

0
SBI ग्राहकों के हो गई मौज! मुफ्त कर दी ये सेवा, ग्राहकों को अब नहीं देना होगा चार्ज...जाने डिटेल्स

SBI sms fees for mobile fund transfers : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए मोबाइल फंड ट्रांसफर पर एसएमएस शुल्क हटा दिया है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. बैंक ने मोबाइल फंड ट्रांसफर पर एसएमएस शुल्क हटा दिया है. अब ग्राहकों को इस सुविधा के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होगा. अब एसबीआई ग्राहक ट्रांजैक्शन के लिए बिना फीस दिए USSD सेवा का लाभ ले पाएंगे. बैंक ने कहा है कि इससे ग्राहकों पर पड़ने वाला अतिरिक्त बोझ खत्म हो जाएगा और उन्हें फंड ट्रांसफर की जानकारी पाने में सहूलियत मिलेगी.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने कहा है कि वह मोबाइल फंड ट्रांसफर के लिए एसएमएस फीस को खत्म कर रहा है. यह निर्णय ग्राहकों पर पड़ने वाले अतिरिक्त वित्तीय बोझ को खत्म करने के लिए किया गया है. इसके साथ ही कमजोर आय वर्ग के बीच फंड ट्रांसफर की सूचना और विवरण हासिल करने में आसानी होगी.एसबीआई के ग्राहक मोबाइल के जरिए USSD (Unstructured Supplementary Service Data) मोबाइल का इस्तेमाल कर बैंक स्टेटमेंट, ट्रांसफर की जानकारी लेते हैं. इसके लिए एसबीआई ग्राहक अपने मोबाइल में *99# नंबर्स टाइप करते हैं और बैक उन्हें खाते में मौजूद रकम, फंड ट्रांसफर की जानकारी समेत कई तरह की जानकारी मैसेज भेजकर देता है. बैंक इस मैसेज भेजने के लिए ग्राहकों से फीस चार्ज करता है. इसी फीस को एसबीआई (SBI) ने अब खत्म कर दिया है.

एसबीआई बैंक (SBI Bank) ने कहा है कि *99# टाइप कर ग्राहक मुफ्त में बैंकिंग सेवा का लाभ पहले की तरह लेते रहेंगे. बैंक के अनुसार ग्राहक अपने फोन से *99# टाइप करने पर कई तरह की सेवाओ का लाभ ले सकेंगे. इनमें सेंड मनी, रिक्वेस्ट मनी, अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और चेंज यूपीआई पिन जैसी सेवाएं शामिल हैं.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India ) समय-समय पर अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए बदलाव करता रहता है. मोबाइल फंड ट्रांसफर पर एसएमएस शुल्क हटाने का फैसला भी सुधार प्रक्रिया के तहत किया गया है.

इसे भी पढे : JAC Result 2023: झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं साइंस के रिजल्ट जारी! यहां से चेक कर सकते है अपने परिणाम….!

Exit mobile version