Home Finance SBI Special FD Interest Rate| इस FD में जमा करें पैसा, 2...

SBI Special FD Interest Rate| इस FD में जमा करें पैसा, 2 साल में पाएं 2.55 लाख का ब्याज, जानें पूरी डिटेल

0
SBI Special FD Interest Rate| इस FD में जमा करें पैसा, 2 साल में पाएं 2.55 लाख का ब्याज, जानें पूरी डिटेल

SBI Special FD Interest Rate 2023: देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों को 1 और 2 साल की अवधि के लिए स्पेशल डिपॉजिट स्कीम ऑफर कर रहा है।

SBI Special FD Interest Rate 2023: देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों को 1 और 2 साल की अवधि के लिए स्पेशल डिपॉजिट स्कीम ऑफर कर रहा है। एसबीआई की इस बेस्ट (सर्वोत्तम) घरेलू रिटेल डिपॉजिट स्कीम पर सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले 40 बेसिस प्वाइंट तक ज्यादा ब्याज मिल रहा है। इसमें 15 लाख से अधिक और 2 करोड़ तक जमा करना होगा।

इस योजना की एक विशेष शर्त यह है कि यह एक गैर प्रतिदेय सावधि जमा योजना है। यानी इसमें प्री-मेच्योर विड्रॉल नहीं किया जा सकता है. यदि आप एक वरिष्ठ नागरिक हैं और आपने हाल ही में सेवानिवृत्ति पर एक बड़ा कोष प्राप्त किया है, तो आप इस योजना में न्यूनतम आवश्यक राशि जमा करके भी 2 वर्ष की अवधि में लगभग 2.55 लाख का ब्याज अर्जित कर सकते हैं।

एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक सर्वोत्तम (नॉन-कॉलेबल) डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम में ग्राहक 1 साल और 2 साल की अवधि के लिए डिपॉजिट कर सकते हैं। इसमें नियमित ग्राहकों को 7.1 फीसदी सालाना और वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल की जमा पर 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा.

वहीं, 2 साल की अवधि के लिए नियमित ग्राहक को 7.4 फीसदी सालाना और वरिष्ठ नागरिकों को 7.90 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. बैंक की इस योजना की ब्याज दरें 17 फरवरी 2023 से लागू हैं।

15 लाख जमा पर 2.55 लाख का ब्याज

अगर आपकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है और आपके पास रिटायरमेंट पर अच्छी खासी रकम है। मान लेते हैं कि आपने 2 साल के लिए बेस्ट स्कीम में 15,00,001 रुपये जमा किए। SBI FD कैलकुलेटर के मुताबिक बेस्ट स्कीम में 2 साल के लिए 15 लाख रुपये जमा करने पर मैच्योरिटी पर 17,54,047.13 रुपये मिलेंगे. इस तरह 2 साल में सिर्फ ब्याज से 2,54,046.13 रुपए की कमाई होगी।

SBI: फरवरी में रिटेल डिपॉजिट पर ब्याज बढ़ाया गया था

एसबीआई ने पिछले महीने अलग-अलग मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. बैंक की नई जमा दरें (SBI FD Interest Rate 2023) 15 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं। बैंकों की ओर से कर्ज महंगा करने के साथ-साथ जमा पर ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की जा रही है। इससे पहले एसबीआई ने 13 दिसंबर 2022 को एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी।

(नोट: जमा योजना का विवरण एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट से लिया गया है। कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लें।)

इसे भी पढे : Post Office Scheme | पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में जमा करें सिर्फ 5 लाख और पाएं 10 लाख… जानिए स्कीम की पूरी डिटेल

Exit mobile version