भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान को देखते हुए एक बार फिर से गर्मी की छुट्टियों की अवधि बढ़ा दी गई है. पहली से पांचवीं तक के स्कूल 30 जून तक बंद कर दिए गए हैं। वहीं, छठी से 12वीं तक की कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है।
एमपी स्कूल, एमपी स्कूल की छुट्टी, गर्मी की छुट्टी : स्कूली छात्रों समेत शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान को देखते हुए एक बार फिर से गर्मी की छुट्टी बढ़ाने का फैसला किया गया है. यह जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी है। वहीं पहली से 12वीं तक के छात्रों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।
बढ़ाया गया गर्मी का अवकाश
मध्य प्रदेश में बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए एक अहम फैसला लिया गया है. दरअसल कई इलाकों में जहां बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. वहीं, कई जिलों में लू और लू का अलर्ट जारी है. इसके प्रभाव को देखते हुए स्कूलों में ग्रीष्मावकाश की अवधि बढ़ा दी गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसकी घोषणा की है। मध्य प्रदेश में पहली से पांचवीं तक के प्राइमरी स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे.
मंत्री ने जानकारी दी
राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में कक्षाएं अब 1 जुलाई 2023 से संचालित होंगी, कक्षा 6वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को राहत देते हुए कक्षाओं के समय में परिवर्तन किया गया है. 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 20 जून से 30 जून तक मॉर्निंग शिफ्ट में लगेंगी।
भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मावकाश को बढ़ाने का निर्णय लिया है। कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई 2023 को खुलेंगे और कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यालयों में कक्षाएं 20 जून से 30 जून तक सुबह…
— इन्दरसिंह परमार (@Indersinghsjp) June 18, 2023