Tuesday, November 5, 2024
HomeFinanceSmall Business Loan! SBI बिजनेस के लिए दे रहा 25 लाख, इन...

Small Business Loan! SBI बिजनेस के लिए दे रहा 25 लाख, इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत- Check करे पूरी डिटेल्स

अगर आप कोई बिजनेस की शुरूआत करना चाहते हैं लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो ये खबर आपके काम की है। SBI ग्राहकों को बिजनेस शुरू करने के लिए 25 लाख रुपये दे रहा है।

बिजनेस की शुरुआत हमेशा छोटे लेवल पर ही होती है और धीरे-धीरे ये बड़ा हो जाता है. अगर आप भी स्‍माल स्‍केल पर बिजनेस करते हैं, और आपको वर्किंग कैपिटल के लिए फंडिंग की जरूरत पड़ जाए, तो स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से आपको मदद मिल सकती है. SBI मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज और थोक/खुदरा व्यापार में लगे छोटे कारोबारियों को वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए सिम्‍पलीफाइड स्मॉल बिजनेस लोन (SSBL) देता है.

लोन, रिपेमेंट की डीटेल -(Loan, Repayment details)

SBI की वेबसाइट के मुताबिक, Simplified Small Business Loan स्‍कीम में 25 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है. इसके अंतर्गत 10 लाख से 25 लाख रुपये तक का लोन आसान शर्तों पर लिया जा सकता है. इसमें कोलेटरल सिक्‍युरिटी देनी पड़ती है, जोकि लोन अमाउंट का 40 फीसदी है. इस लोन का रिपेमेंट 5 साल तक किया जा सकता है. यह लोन 10 फीसदी की मार्जिन संबंधी जरूरत (स्टॉक और रिसीवेबल्स के रूप में) और 40% की न्यूनतम कोलैटरल के साथ ड्रॉपलाइन ओवरड्राफ्ट सुविधा के रूप में ऑफर किया जाता है.

कौन ले सकता है लोन-(Who can take loan)

बैंक के मुताबिक, जिस जगह से लोन के लिए अप्‍लाई किया गया है, वहां कारोबारी कम से कम 3 साल से बिजनेस चला रहा हो. अगर बिजनेस किराये की जगह पर है, तो मालिक के साथ रेंट एग्रीमेंट होना चाहिए. कम से कम दो साल से करंट अकाउंट होना चाहिए.

EBLR से लिंक्‍ड रेट-(EBLR linked rate)

एसबीआई ने अपने SSBL को एक्‍टर्नल बेंचमार्क बेस्‍ड लेडिंग रेट (EBLR) से लिंक्‍ड कर दिया है. यह कॉम्पिटेटिव प्राइसिंग पर उपलब्‍ध होंगे. स्‍माल बिजनेस के लोन की ब्‍याज दरें लोन अमाउंट पर भी निर्भर करती हैं. एसबीआई का EBLR 8.05%+CRP+BSP है. सिम्‍प्‍लीफाइड स्‍माल बिजनेस लोन के लिए 7500 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. इसमें प्रोसेसिंग फीस, ईएम चार्जेज, डॉक्‍यूमेंटेशन चार्जेज, जांच-पड़ताल, कमिटमेंट चार्जेज और रेमिटेंस चार्जेज शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : Bank Costumer Alert : SBI, HDFC, ICICI और PNB बैंक खाताधारकों को अकाउंट में रखना होगा इतना बैलेंस नही तो………..!

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments