Friday, July 5, 2024
HomeFinanceSpecial Fixed Deposit! तुरंत कराएं FD, खत्म होने वाले हैं ज्यादा रिटर्न...

Special Fixed Deposit! तुरंत कराएं FD, खत्म होने वाले हैं ज्यादा रिटर्न देने वाले ये फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान, यहां जानिए डिटेल्स….!

Special Fixed Deposit: ज्यादा ब्याज वाली इन चार खास खास FD स्कीम्स में निवेश के लिए कुछ ही दिन बचे हैं. जल्द ही SBI, HDFC, इंडियन बैंक की खास स्कीम्स की आखिरी तारीख खत्म होने वाली है.

विशेष सावधि जमा:

फिक्स्ड डिपॉजिट (Special Fixed) में चाहिए ज्यादा रिटर्न तो जल्दी कीजिए क्योंकि कई बैंकों की ज्यादा ब्याज दर वाली खास FD स्कीम की आखिरी तारीख खत्म होने वाली है. आज हम आपको एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और इंडियन बैंक की ऐसी ही चार खास एफडी स्कीमों के बारे में बताने जा रहे हैं।

SBI की अमृत कलश योजना

भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBO)  ने 400 दिनों की अवधि के साथ 7.10 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ अमृत कलश एफडी योजना शुरू की है। इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी की ब्याज दर ऑफर की जा रही है, जो आम एफडी योजनाओं से करीब एक फीसदी ज्यादा है. इस एफडी स्कीम में निवेश की आखिरी तारीख 30 जून 2023 तक है।

SBI ने विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए वी केयर (SBI WeCare FD Scheme) नाम से एक और एफडी योजना पेश की है। यह 5 से 10 साल के कार्यकाल के साथ एक लंबी अवधि की एफडी योजना है। एसबीआई वी केयर एफडी योजना (SBI V Care FD Scheme)p में वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी की उच्च ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इस योजना में 30 जून 2023 तक निवेश किया जा सकता है।

SDFC बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी

एचडीएफसी बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए मई 2020 में एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी (HDFC Bank Senior Citizen Care) नाम से एक विशेष एफडी योजना शुरू की थी। इस विशेष एफडी योजना के तहत, बैंक 5 करोड़ रुपये से कम जमा पर 0.25% (मौजूदा दर से 0.50%) की अतिरिक्त ब्याज दर प्रदान करता है।

पांच साल से लेकर दस साल तक की इस एफडी पर बैंक 7.75 फीसदी सालाना की ऊंची दर से ब्याज दे रहा है। इस खास एफडी में 7 जुलाई 2023 तक निवेश किया जा सकता है। एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, इस स्कीम में स्वीप इन और पार्शियल क्लोजर यानी एफडी के प्रीमैच्योर क्लोजर पर 5 साल बाद ब्याज दर 1.25 फीसदी कम होगी। प्रस्ताव दर या आधार दर लागू होगी।

इंडियन बैंक की इंड शक्ति एफडी योजना

इंडियन बैंक की 555-दिवसीय इंड शक्ति एफडी योजना (IND SHAKTI) के तहत, बैंक आम जनता को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इस योजना में न्यूनतम निवेश 10,000 रुपये और अधिकतम निवेश सीमा 2 करोड़ रुपये से कम है। यह खास एफडी स्कीम 30 जून 2023 को खत्म हो रही है।

500 Rupees Note Holders : 500 रुपये के नोट पर RBI का नया अपडेट, बाजार में 500 रुपये के 2 तरह के नोट, तुरंत चेक करें

Pravesh Maurya
Pravesh Maurya
Pravesh Maurya, has 6 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments