कटिहार और रांची के बीच गाड़ी संख्या 05762 कटिहार -रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को किया जा रहा है. इसके परिचालन में अब और 17 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 06 जुलाई से 26 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है.
सच्चिदानंद, पटना. ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसके बावजूद भी ट्रेनों पर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. लोग सामान्य ट्रेनों में सीट ना मिलने की वजह से स्पेशलों ट्रेनों पर सफर कर रहे हैं. इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा पिछले दिनों 09 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया था. इसी क्रम में आज 05 जोड़ी समर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है.
इन पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन में कटिहार से रांची और अमृतसर जाने वाली ट्रेन भी शामिल है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 05762/05761 और 05734/05733 को अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है.
कटिहार – रांची स्पेशल ट्रेन
कटिहार और रांची के बीच गाड़ी संख्या 05762 कटिहार-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को किया जा रहा है. इसके परिचालन में अब और 17 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 06 जुलाई से 26 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है. इसी प्रकार रांची और कटिहार के बीच गाड़ी संख्या 05761 रांची-कटिहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा है. इसके परिचालन में अब और 17 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 07 जुलाई से 27 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है.
कटिहार – अमृतसर स्पेशल ट्रेन
कटिहार और अमृतसर के बीच गाड़ी संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है. इसके परिचालन में अब और 17 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 08 जुलाई से 28 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है.
इसी प्रकार अमृतसर और कटिहार बीच गाड़ी संख्या 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को किया जा रहा है. इसके परिचालन में अब और 17 फेरे की वृद्धि करते हुए इसे 10 जुलाई से 30 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है.