Patna-Ranchi Vande Bharat Express : बिहार की राजधानी पटना से झारखंड की राजधानी रांची पहुंचने के लिए अब लोगों को महज 5 घंटे की दूरी तय करनी होगी. दरअसल, अब वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से रांची के बीच चलने वाली है. रांची से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के (Patna-Ranchi Vande Bharat Express) संचालन की तैयारी के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों को पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं और ट्रेन चलाने के लिए लोको पायलटों और चालक दल के सदस्यों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
वंदे भारत एक्सप्रेस ताती सिल्वे, बीआईटी (BIT) सुबह 7:30 बजे रांची से चलकर दोपहर 2 बजे पटना पहुंचेगी और फिर वही ट्रेन 3:30 बजे पटना से चलकर रात 10:30 बजे रांची पहुंचेगी. रेल मंत्रालय द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों से समय के संबंध में जानकारी मांगी गई है.
रेल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन सप्ताह में 6 दिन रांची और पटना के बीच चलेगी. ट्रेन का मेंटेनेंस हटिया यार्ड में किया जाएगा और प्राथमिक मेंटेनेंस रांची में किया जाएगा। इसके अलावा पटना में सेकेंडरी मेंटेनेंस किया जाएगा। बता दें कि झारखंड को मिलने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी जो दोनों राज्यों को जोड़ेगी.
वर्तमान में पटना से रांची के लिए 4 ट्रेनें हैं : वर्तमान में पटना से रांची के बीच 4 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इनमें हटिया-पूर्णिया कोर्ट ट्रेन, हटिया-इस्लामपुर, रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस और हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के नाम शामिल हैं। अब वंदे भारत पांचवीं ट्रेन होगी जो रांची से पटना के बीच चलेगी. जानकारी के मुताबिक रांची से टाटी सिल्वे, बरकाकाना, हजारीबाग रेलवे लाइन भी पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुकी है.
शुरुआत में यात्रा 7 घंटे में पूरी होगी : वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है, लेकिन यह रांची और पटना के बीच कम गति से चलेगी. ऐसे में शुरू में रांची से पटना की दूरी करीब 7 घंटे में पूरी होगी, लेकिन जब ट्रेन पूरी गति से चलेगी तो इस ट्रेन को रांची से पटना और रांची से पटना पहुंचने में 4 से 5 घंटे का समय लगेगा.
इसे भी पढ़ें : Jio यूजर्स खुशी से झूम उठे! बिलकुल Free दे रहा है 40GB डेटा-जल्दी से उठाएं लाभ