Home Finance Traffic Rules New Update: ड्राइवरों के लिए बड़ी खबर! इन गलतियों के...

Traffic Rules New Update: ड्राइवरों के लिए बड़ी खबर! इन गलतियों के कारण 25,000 रुपये का चालान काटा जा रहा है.

0
Traffic Rules New Update: ड्राइवरों के लिए बड़ी खबर! इन गलतियों के कारण 25,000 रुपये का चालान काटा जा रहा है.

Traffic Rules New Update: जिन वाहनों में किसी भी तरह का संशोधन किया गया है, पुलिस उन्हें दूर से ही पहचान कर उनका चालान कर रही है। ऐसी बाइकें दूर से ही पहचानी जा सकती हैं। कई चालानों की संख्या बढ़ाकर 25 हजार कर दी गई है.

इन दिनों ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने पर वाहनों के भारी चालान काट रही है. इनमें मोटरसाइकिल और स्कूटर सहित सभी प्रकार के चार पहिया वाहन शामिल हैं। जिन वाहनों में किसी भी प्रकार का संशोधन किया गया है, पुलिस उन्हें दूर से ही पहचान कर उनका चालान कर रही है।

ऐसी बाइकें दूर से ही पहचानी जा सकती हैं। कई ट्रैफिक नियमों में चालान 25 हजार तक बढ़ा दिया गया है. साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने और सजा का भी प्रावधान है. ऐसे में आपने भी अपनी बाइक में किसी तरह का मॉडिफिकेशन कराया है तो आपको सावधान होने की जरूरत है. या यूं कहें कि उस संशोधन को तुरंत हटा दें.

1. दोपहिया वाहन को मॉडिफाई कराने पर चालान

अगर आपने अपने टू-व्हीलर यानी बाइक या स्कूटर को मॉडिफाई कराया है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। पुलिस मॉडिफाइड बाइकों को पकड़कर उनका चालान कर रही है। नए ट्रैफिक नियमों के तहत किसी भी वाहन में किया गया मॉडिफिकेशन गैरकानूनी है. इसके लिए आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है. बाइक भी जब्त की जा सकती है.

2. मॉडिफाइड साइलेंसर पर चालान

कई लोग अपनी बाइक के साइलेंसर को भी मॉडिफाई कराते हैं. अक्सर रॉयल एनफील्ड बुलेट में इस्तेमाल होने वाले साइलेंसर का क्रेज ज्यादा देखा गया है। लोग बाइक में ऐसा साइलेंसर लगवाते हैं जो तेज आवाज करता हो या फिर उससे पटाखे छूटते हों। ऐसे साइलेंसर का इस्तेमाल करने पर ट्रैफिक पुलिस आपको पकड़कर चालान कर देगी. इन साइलेंसर को ध्वनि प्रदूषण में गिना जाता है.

3. फैंसी नंबर प्लेट पर चालान

मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, वाहनों में फैंसी नंबर प्लेट का उपयोग करना गैरकानूनी है। सरकार ने नंबर प्लेट के लिए एक स्टाइल शीट तय की है. इसके तहत नंबर प्लेट पर सभी अंक साफ-साफ दिखने चाहिए और मनमाने तरीके से नहीं लिखे होने चाहिए. हमेशा आरटीओ प्रमाणित नंबर प्लेट का प्रयोग करें। कई लोग नंबर प्लेट में टेढ़े-मेढ़े शब्दों का प्रयोग करते हैं।

EPFO Pension Order : आज आखिरी मौका! ज्यादा पेंशन पाने के लिए कर्मचारी तुरंत पूरा करें ये काम, वरना…

Exit mobile version