Train Cancel List: ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद ओडिशा और बंगाल की तरफ जाने वाली कई सारी ट्रेनों को आज कैंसिल किया गया है.
Train Cancel List: ओडिशा के बालासोर में हुए भयंकर ट्रेन हादसे के बाद 7 जून ओडिशा और पश्चिम बंगाल के रूट पर जाने वाली कई सारी ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इसके अलावा कई दूसरी ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है. रेलवे (Indian Railways) ने इस रूट पर कैंसिल सभी ट्रेनों की लिस्ट जारी की है.
शुक्रवार को हुए इस ट्रिपल ट्रेन टक्कर में 275 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. इसमें से 151 मृतकों की अभी तक पहचान हो गई है. वहीं इस हादसे में 1100 लोगों के घायल होने की खबर है. अगर आप भी इन मार्गों पर सफर करने की प्लानिंग कर रहे थे, तो यहां चेक कर लें पूरा शेड्यूल.
चेक करें कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
51 घंटे के अंदर शुरू हो गया ऑपरेशन
रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) ने ट्वीट कर बताया कि ओडिशा के बहांगा बाजार में ट्रेन के पटरी से उतर जाने के 51 घंटे के भीतर अप और डाउन दोनों मेन लाइन पर ट्रेन की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है.
रेल हादसे के पीड़िकों को कितना मुआवजा
ओडिशा ट्रेन हादसे का शिकार हुए पीड़ितों के लिए रेलवे ने मुआवजे का ऐलान किया है. इसमें मरने वालों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये का ऐलान किया है.
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से भी मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये, घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये का ऐलान किया है. पश्चिम बंगाल ने अपने राज्य के पीड़ितों के लिए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके अलावा ओडिशा सरकार ने अपने राज्य से मरने वालों के लिए 5-5 लाख रुपये का ऐलान और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 1-1 लाख रुपये के मुआवजा का ऐलान किया है.
किसानों की लगी लॉटरी! PNB दे रहा है किसानो को पूरे 50,000 रुपये, बस करले ये छोटा सा काम……