रांची रेल डिविजन की तरफ से जारी सूचना के अनुसार जो ट्रेनें रद्द रहेगी उनमें ट्रेन संख्या 13503/13504 बर्धमान- हटिया बर्धमान मेमू एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13319/13320 दुमका- रांची- दुमका एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13351 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12365/12366 पटना-रांची- पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12818 आनंद विहार हटिया एक्सप्रेस 25 से 28 जुलाई तक रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18628/18627 रांची- हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 25 जुलाई को रद्द रहेगी.
झारखंड की राजधानी रांची के रांची रेल डिविजन के अंतर्गत चलने वाली 1 दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जिससे हटिया से हावड़ा,दुमका व धनबाद जाने वाले यात्री को खाता परेशानी होने वाली है.दरअसल, आद्रा रेल डिवीजन में तालगोरिया और बोकारो के बीच नयी रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है.जिस कारण रांची रेल डिविज़न की एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहेगी.
रांची रेल डिविजन की तरफ से जारी सूचना के अनुसार जो ट्रेनें रद्द रहेगी उनमें ट्रेन संख्या 13503/13504 बर्धमान- हटिया बर्धमान मेमू एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13319/13320 दुमका- रांची- दुमका एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13351 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12365/12366 पटना-रांची- पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12818 आनंद विहार हटिया एक्सप्रेस 25 से 28 जुलाई तक रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18628/18627 रांची- हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 25 जुलाई को रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें भी रहेगी प्रभावित
रांची रेल डिवीजन से कुछ ट्रेन ररद्द रहेगी व इसके अलावा ट्रेन संख्या 12801/12802 पूरी-नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस 25 से 28 जुलाई तक रद्द रहेगी.वही, ट्रेन संख्या 02832/ 02831 भुवनेश्वर- धनबाद- भुवनेश्वर स्पेशल 28 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.वही, रांची से सटे लोहरदगा वासियों के लिए भी एक अच्छी खबर रेलवे की तरफ से जारी की गई है.
दरअसल राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा है कि रांची- नई दिल्ली राजधानी ट्रेन को लोहरदगा मे भी ठहराव होगा.इसको लेकर रेलवे बोर्ड की तरफ से आधिकारिक स्वीकृति मिल चुकी है.बताते चलें, लोहरदगा में राजधानी के ठहराव को लेकर बहुत दिनों से मांग की जा थी और अब राजधानी लोहरदगा होकर जाएगी.