Home Finance UPI Transaction New Limit! UPI से एक दिन में बस इतनी...

UPI Transaction New Limit! UPI से एक दिन में बस इतनी बार कर सकते हैं पेमेंट? जान लीजिए नया लिमिट…

0
UPI Transaction New Limit : UPI से एक दिन में बस इतनी बार कर सकते हैं पेमेंट? जान लीजिए नया लिमिट…

UPI Transaction Rules : भारत देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन (Digital Transaction) की बात होते ही यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का नाम सबसे उपर आता है। UPI ने देश में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को अब इतना आसान बना दिया है कि अब हर कोई इसके जरिए पेमेंट करने में बेहद सहज है। लोग अब हर छोटी-मोटी पेमेंट के लिए कैश की जगह UPI का उपयोग करना ज्यादा पसंद करते हैं। देश में UPI से भुगतान हर दिन रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहा है।

डिजिटल ट्रांजेक्शन (Digital Transaction) में आई इस क्रांति से अन्य देश भी भारत से काफी प्रभावित हुए हैं और यही कारण है कि UPI न केवल भारत, बल्कि 10 अन्य देशों में भी अब अपनी सुविधा प्रदान कर रहा है। ये 10 देश इस प्रकार हैं- ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हंगकांग, सिंगापोर, ओमान, कतर, अमेरिका, सऊदी अरब, UAEऔर UK।

अगर आप ज्यादा UPI इस्तेमाल करते हैं तो आपको उसके लिमिट के बारे में भी पता होना चाहिए। आप चाहें भारत के किसी भी बैंक के ग्राहक हों, UPI आपको एक तय धनराशि ही भेजने की इजाजत देती है। कई सारे UPI पेमेंट एप में से गूगल Pay ने हर बैंक की पेमेंट लिमिट जारी (Payment Limit Ongoing) की है। हम आपको बताते हैं कि किस बैंक में आप रोजाना कितनी धनराशि तक भेज सकते हैं।

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI): SBI बैंक की UPI लेनदेन सीमा 1 लाख रुपये है। UPI की दैनिक सीमा भी 1 लाख रुपये की है।
  • HDFC बैंक: HDFC बैंक की UPI लेनदेन सीमा 1 लाख (नए ग्राहक के लिए 5000 रुपये), रुपये है। जबकि UPI दैनिक सीमा 1 लाख रुपये की है।.
  • ICICI बैंक: ICI CI बैंक की UPI लेनदेन सीमा और दैनिक सीमा दोनों 10000 रुपये की है। (google Pay के लिए 25000)
  • Axis बैंक: Axis Bank UPI लेनदेन की सीमा और बैंक की दैनिक सीमा 1 लाख रु है।
  • BOB : BOBबैंक की UPI लेनदेन सीमा 25000 रुपये है। हालांकि, BOB बैंक की दैनिक सीमा अभी निर्धारित नहीं है।

इसे भी पढ़ें : BSNL New Favorite Plan! केवल 22 रुपये में 90 दिन की वैलिडिटी, करें अनलिमिटेड बातें

Exit mobile version