Home Finance Vande Bharat Train : Good news for the people of UP-Jharkhand and...

Vande Bharat Train : Good news for the people of UP-Jharkhand and Bihar! Got another gift from Vande Bharat, know the route

0
Vande Bharat Train : Good news for the people of UP-Jharkhand and Bihar! Got another gift from Vande Bharat, know the route

Tata Varanasi Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे दिवाली से पहले झारखंड के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. टाटा-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के रूप में झारखंड को तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है.

रांची. झारखंड वासियों को रेलवे की तरफ से दिवाली पर बहुत बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. रांची-पटना और रांची-हावड़ा वंदे भारत के बाद अब झारखंड को तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. यह वंदे भारत ट्रेन रांची से वाराणसी के लिए होगी. हालांकि ट्रेन टाटा से खुलेगी और रांची होकर वाराणसी जाएगी. यानी अब रांची से वाराणसी की यात्रा भी सुगम होने वाला है.

जानकारी के मुताबिक, रेलवे की ओर से आधिकारिक तौर पर टाइम टेबल भी बना दिया गया है. हालांकि इसका परिचालन कब होगा, इसकी डेट रेलवे की तरफ से जारी नहीं की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत दिवाली तक हो जाएगी. इसके अलावा रूट के सर्वे का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. रेलवे के अनुसार, सर्वे में यह पाया गया कि टाटानगर से अधिक यात्री वाराणसी जाते हैं. वहीं, रांची से वाराणसी जाने वालों की संख्या भी काफी है.

ये हो सकते हैं रूट

जानकारी के मुताबिक, टाटा-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन रांची होकर जाएगी. इस रूट में टाटानगर के अलावा पुरुलिया, रांची, बोकारो, गोमो, गया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्‍टेशन होंगे. यह ट्रेन टाटा से वाराणसी की दूरी 7 घंटे 50 मिनट में तय करेगी.

25 शहरों में वंदे भारत की होगी शुरुआत

बता दें कि आने वाले दिनों में रेल मंत्रालय देश के 25 शहरों से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करेगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सूची भी जारी कर दी है. इस सूची में टाटा- बनारस वाराणसी वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है. वंदे भारत ट्रेन आठ कोच की होगी. वहीं, भारतीय रेलवे की लंबी दूरी के लिए स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाने की भी योजना है.

Exit mobile version