Home Uncategorized WhatsApp Edit Message | आ गया धंसूँ ईडिया! WhatsApp मेसेज भेजने...

WhatsApp Edit Message | आ गया धंसूँ ईडिया! WhatsApp मेसेज भेजने के बाद एडिट कर सकते है. ये हैं आसान तरीका

0
WhatsApp Edit Message | आ गया धंसूँ ईडिया! WhatsApp मेसेज भेजने के बाद एडिट कर सकते है. ये हैं आसान तरीका

वॉट्सऐप ने आखिरकार अपने यूजर्स की बात सुन ली है और लंबे इंतजार के बाद उनके लिए एडिट मेसेज फीचर रोलआउट कर दिया गया है। इसकी मदद से कोई मेसेज भेजने के बाद उसमें बदलाव या सुधार किया जा सकेगा।

मेटा की ओनरशिप वाली लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप में लंबे इंतजार के बाद यूजर्स को मेसेज भेजने के बाद एडिट करने का विकल्प मिल गया है। हम बात कर रहे हैं WhatsApp की और अब इस प्लेटफॉर्म पर भेजने के बाद भी मेसेज में बदलाव या सुधार किया जा सकेगा। कंपनी CEO मार्क जुकरबर्ग ने खुद इस फीचर की जानकारी दी है और इसे पहले iOS मोबाइल ऐप का हिस्सा बनाया गया है।

वॉट्सऐप पर अक्सर कोई मेसेज भेजते वक्त टाइपिंग की गलती हो जाती थी, या फिर उसमें सुधार की जरूरत महसूस होती थी। ऐसी स्थिति में यूजर्स को पहले मेसेज ‘Delete for everyone’ फीचर की मदद से डिलीट करना पड़ता था और दोबारा मेसेज भेजना पड़ता था।

ऐसे में रिसीव करने वाले को दिखता था कि कोई मेसेज डिलीट किया गया है और कई बार उसपर सेंडर को सफाई देनी पड़ती थी, लेकिन अब यह झंझट खत्म हो गया है।

बड़ा बदलाव है वॉट्सऐप एडिट मेसेज फीचर

मेसेजिंग ऐप में भेजा गया कोई भी मेसेज नए अपडेट के बाद एडिट किया जा सकेगा और उसमें सुधार या बदलाव करना आसान होगा। इसके लिए किसी मेसेज को डिलीट करने की जरूरत नहीं होगी और मेसेज भेजने के 15 मिनट बाद तक उसे एडिट करने का विकल्प मिलता रहेगा। आप नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करते हुए मेसेज एडिट कर पाएंगे।

1. सबसे पहले ध्यान रहे कि कोई मेसेज भेजने के बाद केवल 15 मिनट के अंदर ही उसे एडिट किया जा सकेगा। इस दौरान आप जितनी बार चाहें, मेसेज को एडिट कर सकते हैं लेकिन 15 मिनट बीतने के बाद Edit Message विकल्प मिलना बंद हो जाएगा।

2. वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और मेसेज भेजने के बाद तय करें कि आपको कौन सा मेसेज एडिट करना है।

3. इस मेसेज पर लॉन्ग-टैप की स्थिति में आपको कई विकल्प दिखते हैं, जिनके साथ इसे भेजने के 15 मिनट बाद तक नया Edit Message विकल्प दिखेगा।

4.  Edit Message पर टैप करने के बाद आप भेजे गए मेसेज में बदलाव कर सकेंगे और सेंड पर टैप करते ही ओरिजनल मेसेज की जगह एडिटेड मेसेज दिखने लगेगा।

किसी तरह की भ्रम की स्थिति ना पैदा हो, इसके लिए प्लेटफॉर्म एडिट किए गए मेसेज के नीचे टाइम स्टैंप के साथ ही Edited लिखा दिखाएगा। इस तरह समझना आसान होगा कि किसी मेसेज को एडिट किया गया है और भेजने वाले ने उसमें बाद में जरूरी बदलाव या सुधार किए हैं।

500 Rupees Note Holders Alert | 500 रुपये के नोट पर RBI का नया अपडेट! बाजार में 500 रुपये के 2 तरह के नोट, तुरंत चेक करें

Exit mobile version