Home Ranchi ICC World Cup 2023 Schedule! ICC ने जारी किया क्रिकेट वर्ड कप...

ICC World Cup 2023 Schedule! ICC ने जारी किया क्रिकेट वर्ड कप का शेड्यूल, धोनी के शहर में विश्व कप का एक भी मैच नहीं… निराश हुवे रांची के खेलप्रेमी

0
ICC World Cup 2023 Schedule! ICC ने जारी किया क्रिकेट वर्ड कप का शेड्यूल, धोनी के शहर में विश्व कप का एक भी मैच नहीं... निराश हुवे रांची के खेलप्रेमी

पूर्व रणजी प्लेयर शशि भूषण चौबे ने लोकल 18 को बताया, अगर बीसीसीआई (BCCI) चाहता तो रांची को मैच जरूर मिलता. हालांकि यह शेड्यूल आईसीसी (ICC) निर्धारित करता है. लेकिन बीसीसीआई (BCCI) के सहयोग से ही तय होता है. आज अगर अमिताभ चौधरी होते तो कम से कम एक मैच तो निश्चित रूप से मिलता.

आईसीसी (ICC) ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार वर्ल्ड कप भारत में आयोजित होने जा रहा है. जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. लेकिन झारखंड के लोगों के साथ निराशा हाथ लगी है. क्योंकि आईसीसी (ICC) द्वारा जारी शेड्यूल में रांची के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम जेएससीए (SCA) को एक भी मैच नहीं मिला है.

मेजबान क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) के सहयोग से क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट का वेन्यू का चुनाव भले ही आईसीसी (ICC) ने किया हो. लेकिन रांची को कोई भी मैच ना मिलना झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के गले नहीं उतर रहा है. क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी होते तो इस वर्ड कप में रांची को मैच जरूर मिलती. उनके रहते रांची में कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. आज उनकी कमी काफी खल रही है.रांची में एक भी मैच नहीं

पूर्व रणजी प्लेयर शशि भूषण चौबे ने लोकल 18 को बताया, अगर बीसीसीआई चाहता तो रांची को मैच जरूर मिलता. हालांकि यह शेड्यूल आईसीसी निर्धारित करता है. लेकिन बीसीसीआई (BCCI) के सहयोग से ही तय होता है. आज अगर अमिताभ चौधरी होते तो कम से कम एक मैच तो निश्चित रूप से मिलता. क्योंकि उनकी बीसीसीआई (BCCI) में पकड़ काफी अच्छी पकड़ थी. क्रिकेट के लिए उनका जुनून एक अलग स्तर पर था.

BCCI चाहती तो मैच मिलता

पूर्व रणजी प्लेयर एसपी गौतम ने बताया रांची में जब विश्व स्तरीय स्टेडियम है तो यहां मैच मिलना ही चाहिए था. यहां पर मैच होता तो रांची वासियों के लिए गर्व की बात होती. साथ ही झारखंड में खेल को और बढ़ावा मिलता. इन छोटे-छोटे शहरों में अगर ऐसी खेल की मेजबानी होगी तो खेल को बढ़ावा मिलेगा. झारखंड के साथ उड़ीसा को भी 1-2 मैच की मेजबानी देनी चाहिए थी.

Gold Price Ranchi Today : सोने के भाव में मामूली बढ़ोतरी व चांदी के भाव में अच्छी गिरावट…यहाँ चेक करे ताजा रेट

Exit mobile version