World Cup 2023 Update: भारत को अपनी मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेलना है, जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
इस वर्ल्ड कप के लिए 8 टीमें क्वालीफाई हो चुकी हैं, जबकि दो टीमें कौन सी होंगी इसका फैसला आगामी वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैचों से होगा. इस बीच वर्ल्ड कप के शेड्यूल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. यह जानकारी आईसीसी के एक अधिकारी ने दी है.
बता दें, 2019 वर्ल्ड कप का शेड्यूल (Schedule) 13 महीने पहले तो, 2015 वर्ल्ड कप का शेड्यूल 18 महीने पहले जारी कर दिया गया था, मगर इस बार टूर्नामेंट को शुरू होने में चार महीने का ही समय रह गया है, मगर अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि शेड्यूल कब रिलीज होगा।
टीम इंडिया को 12 साल से है इंतजार-(Team India Has Been Waiting For 12 Years)
भारतीय टीम को 12 साल से वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार है. 2011 में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था, तब कप्तानी दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे थे. अब अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. करोड़ों क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि भारत पिछले कई साल के इंतजार को अब खत्म करेगा. हालांकि, टीम इंडिया कामयाब होती है या नहीं यह तो इस बड़े टूर्नामेंट में ही पता चलेगा.
सामने आया ये बड़ा अपडेट-(This Big Update Came out)
ईएसपीएन क्रिकइंफो (ESPN Cricinfo) के मुताबिक ICC सीईओ (CIO) ने कहा है कि मुझे लगता है कि आज (बुधवार) को हमें मेजबानों से शेड्यूल मिल सकता है और हमें सभी भाग लेने वाली टीमों और प्रसारकों के साथ भी बातचीत करनी है. उन्होंने आगे कहा कि हम शेड्यूल मिलने के बाद इसको जल्द से जल्द घोषित करने की कोशिश करेंगे.
जब हम प्रतियोगिता कराते हैं, तो हम मेजबानों के साथ मिलकर काम करते हैं. ICC सीईओ (CIO) ने आगे कहा कि जब तक मैं शेड्यूल नहीं देख लेता कुछ है कह सकता. मैं इंतजार कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि अगले दिन या दो दिन में कुछ अपडेट मिलेगा. हमारी इवेंट टीम काफी अनुभवी है और अलग-अलग देशों में क्रिकेट कार्यक्रमों को आयोजित भी कराया है.